कोलकाता, 20 फरवरी (भाषा) जमशेदपुर एफसी ने बृहस्पतिवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में मोहम्मडन एससी को 2-0 से हरा दिया।
मेहमान टीम ने पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा और मोहम्मडन एससी के गोल की तरफ दो शॉट के मुकाबले आठ शॉट मारे।
जमशेदपुर एफसी को छठे मिनट में रित्विक दास ने बढ़त दिलाई जबकि निखिल बारला ने 82वें मिनट में एक और गोल दागकर मेहमान टीम की 2-0 से जीत सुनश्चित की।
जमशेदपुर एफसी की मौजूदा सत्र में मोहम्मडन एससी पर यह दूसरी जीत है जिससे टीम के 21 मैच में 37 अंक हो गए हैं और दूसरे स्थान पर चल रहे एफसी गोवा (39) से सिर्फ दो अंक पीछे हैं।
गोवा की टीम ने हालांकि अभी 20 ही मैच खेले हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता