जब कोई काम हम लीक से हटकर करते हैं, तभी वह लोगों के लिए स्मरणीय बन जाता: योगी आदित्यनाथ |

Ankit
4 Min Read


लखनऊ, तीन मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि विपरीत परिस्थिति में निर्णय लेने का सामर्थ्य विकसित करना बड़ी चुनौती होती है और विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से काम करते हुए चुनौतियों का सामना करने को तैयार होना पड़ेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब कोई काम हम लीक से हटकर करते हैं तभी वह लोगों के लिए स्मरणीय बन जाता है।’’

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और भारतीय डाक सेवा के अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जो सबसे बड़ी समस्या है वह यह है कि हम समस्या के बारे में ज्यादा सोचते हैं और जब भी हम समस्या के बारे में सोचते हैं तो हमें कोई ना कोई बहाना मिलता है। लेकिन जब हम समाधान की ओर जाते हैं तो उसके लिए कई रास्ते मिलते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रयागराज कुंभ 2019 में यही बात हमारे सामने थी। मार्च 2017 में हमारी सरकार बनी थी और जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री जी से इसके बारे में चर्चा हुई कि प्रयागराज में कुंभ का आयोजन है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने (प्रधानमंत्री) मुझसे कहा कि इसको ऐसा बनाएं कि यह लोगों के लिए स्मरणीय बन जाए।’’

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने पुरानी स्मृतियों और पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार में कुंभ आयोजन की चर्चा करते हुए कहा, ‘‘जब 2013 में कुंभ का आयोजन हुआ था, तब मैं योगी के रूप में प्रयागराज में अपने शिविर में था। अगले दिन समाचार पत्रों की मुख्य खबर थी कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री कुंभ में आए, लेकिन गंगा जी में गंदगी को देखकर स्नान नहीं किया और टिप्पणी की कि क्या यही गंगा हैं, फिर दूर से प्रणाम करके चले गए।’’

योगी ने कहा, ‘‘मेरे मन में यह बात आई कि एक देश के प्रमुख आए और उनकी भावना आहत हुई। इसका मतलब हमारे आयोजन में कोई कमी थी। इसका निवारण होना चाहिए।’’

अपनी तैयारियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह आयोजन गंगा तट पर बालू में होता है। शौचालय शीट को बालू में ऐसे डाल दिया जाता था। सप्ताह-दस दिन बाद बदबू, मच्छर और बीमारी होने लगती थी। फिर मैंने कहा कि ऐसे टॉयलेट बनाएं जिसकी नियमित सफाई हो सकें और हम लोगों ने एक लाख टॉयलेट-टैंक तैयार कराए।’’

पुलिस की सराहना करते हुए योगी ने कहा, ‘‘इतना बड़ा आयोजन तब सकुशल संपन्न होगा, जब सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन की समुचित व्यवस्था हो। हर किसी के मन में यह विश्वास हो कि पुलिस हमें सुरक्षा दे सकती है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘2025 महाकुंभ में इतनी भीड़ का अंदाजा हमें भी नहीं था। संभावना थी कि 2019 की अपेक्षा दोगुनी भीड़ होगी, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।’’

उन्‍होंने बताया कि हमने मेले के दायरे समेत सभी व्यवस्थाओं को बढ़ाया गया।

आनन्द

रवि कांत खारी

खारी



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *