बेंगलुरु, 12 अप्रैल (भाषा) जद (एस) विधायक एम टी कृष्णप्पा ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर विपक्षी विधायकों को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए ‘प्रलोभन’ देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘अगर मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज की मांग करता हूं तो सिद्धरमैया मुझे कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए कहते हैं। क्या एक मुख्यमंत्री के लिए इस तरह का व्यवहार सही है?’
तुरुवेकेरे से विधायक ने महंगाई और कथित भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जद (एस) के विशाल प्रदर्शन में भाग लेते हुए यह आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘जब हम पॉलिटेक्निक कॉलेज की मांग करते हैं तो वे कहते हैं ‘कांग्रेस में शामिल हो जाओ।’ कांग्रेस में क्यों? यह डूबती हुई पार्टी है। भले ही इसमें बीस साल और लग जाएं, मैं जद (एस) के साथ ही रहूंगा।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश