बेंगलुरु, 30 जुलाई (भाषा) जनता दल (सेक्युलर) की कर्नाटक कोर कमेटी ने मंगलवार को अपने नेताओं और भाजपा से मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूमि आवंटन कथित घोटाले को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ पैदल मार्च को स्थगित करने का अनुरोध करने का फैसला किया।
इसने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात का हवाला देते हुए फैसला किया है।
प्रदेश इकाई ने जोर देकर कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार और उसके कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है।
दोनों विपक्षी दलों ने एमयूडीए द्वारा सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती समेत विभिन्न लोगों को भूमि आवंटित करने में हुए कथित फर्जीवाड़े के विरोध में तीन से 10 अगस्त तक बेंगलुरु से मैसूरु तक पैदल मार्च आयोजित करने का फैसला किया है।
कोर कमेटी के प्रमुख जी.टी. देवेगौड़ा ने कहा, “राज्य के अधिकतर हिस्से बाढ़ जैसी स्थितियों और भूस्खलन का सामना कर रहे हैं, लोग और किसान संकट में हैं। जान-माल, फसल और पशुधन का नुकसान हुआ है, ऐसे में हमें उन क्षेत्रों दौरा करना होगा।”
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने नेता एच.डी. कुमारस्वामी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से पदयात्रा को कुछ दिन के लिए स्थगित करने का अनुरोध करने का फैसला किया है।’’
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल