नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) भारतीय मुक्केबाज जदुमणि सिंह मांडेंगबाम ने ब्राजील के फोज डो इगुआकु में चल रहे विश्व मुक्केबाजी कप के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है लेकिन भारत के तीन अन्य खिलाड़ी पहले दौर में ही बाहर हो गये।
मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन 20 वर्षीय जदुमणि ने मंगलवार देर रात 50 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में पिछले साल के विश्व मुक्केबाजी कप के रजत पदक विजेता ग्रेट ब्रिटेन के एलिस ट्रोब्रिज को कड़े मुकाबले में 3-2 के विभाजित निर्णय से हराया।
सेमीफाइनल में उनका मुकाबला पूर्व एशियाई अंडर-22 चैंपियन उज्बेकिस्तान के असिलबेक जालिलोव से होगा।
इस बीच एशियाई खेलों के पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल (90 किग्रा से अधिक), निखिल दुबे (75 किग्रा) और जुगनू (85 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
हांगझोउ एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र ने कजाकिस्तान के सपरबे डेनियल को कड़ी चुनौती दी, लेकिन पहले राउंड में सर्वसम्मति से जीत के बावजूद उन्हें आखिर में करीबी मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
निखिल स्थानीय खिलाड़ी काउ बेलिनी से 0-5 से हार गए जबकि जुगनू को फ्रांस के अब्दुलाये ट्राओरे के खिलाफ 1-4 के विभाजित फैसले में हार का मुंह देखना पड़ा।
भारत का अभियान बुधवार को भी जारी रहेगा, जिसमें मनीष राठौड़ (55 किग्रा) को ऑस्ट्रेलिया के पेरिस ओलंपियन युसुल्फ चोथिया से, हितेश (70 किग्रा) को इटली के गैब्रिएल गाइडी रोंटानी से और अभिनाश जामवाल (65 किग्रा) को जर्मनी के डेनिस ब्रिल से भिड़ना है।
भारत ने टूर्नामेंट में 10 सदस्यीय पुरुष टीम उतारी है, जिसमें लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) पहले दिन बाहर हो गये थे।
भाषा पंत मोना
मोना