मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे की एक कैंटीन में मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है।
वाम विचारधारा वाले संगठन आंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल (एपीपीएससी) की आईआईटी बॉम्बे इकाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि ‘अमूल कैंटीन’ में मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है।
संस्थान के परिसर में कई कैंटीन हैं।
एपीपीएससी ने कहा, ‘‘आईआईटी बॉम्बे के शाकाहारी शुद्धतावादी फिर से सक्रिय हो गए हैं। जिस कैंटीन का उल्लेख किया गया है, उसमें सही से घेरा हुआ भोजन क्षेत्र भी नहीं है, फिर भी वे ‘शुद्ध-शाकाहारियों’ के लिए और अधिक अहाते बनाना चाहते हैं।’
भाषा
योगेश अमित
अमित