छत्रपति संभाजीनगर जिले में एआईएमआईएम के जलील, सिद्दीकी हारे |

Ankit
1 Min Read


छत्रपति संभाजीनगर, 23 नवंबर (भाषा)असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)की मराठवाड़ा के सबसे बड़े जिले छत्रपति संभाजनीनगर में पैठ बनाने की उम्मीदें शनिवार को तब धूमिल हो गईं जब उसके दोनों उम्मीदवार हार गए।


पार्टी के पूर्व लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील औरंगाबाद पूर्व सीट पर भाजपा नेता और राज्य मंत्री अतुल सावे से 2161 मतों से हार गए, जबकि औरंगाबाद मध्य में नसरुद्दीन सिद्दीकी को शिवसेना के प्रदीप जायसवाल ने 8,119 मतों के अंतर से हराया।

सुबह के समय मतगणना के विभिन्न चरणों में सावे और जलील दोनों बारी-बारी से आगे चल रहे थे।

कुछ महीने पहले जिले का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया था, लेकिन विधानसभा और लोकसभा सीट के नाम में औरंगाबाद ही बरकरार है।

भाषा धीरज माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *