जालना, एक मार्च (भाषा) जालना में छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज और राजमाता जीजाबाई के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में नागपुर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मराठा महासंघ और मराठा क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियों की शिकायत पर कदीम जालना पुलिस ने प्रशांत कोरटकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और अन्य अपराधों से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश