जांजगीर-चांपा, 12 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को एक संयंत्र की ‘ब्लास्ट फर्नेस’ (भट्ठी) में विस्फोट होने से कम से कम 13 अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े चार बजे चांपा शहर के कोटा डाबरी इलाके में ‘प्रकाश स्पंज आयरन लिमिटेड’ में हुई।
उन्होंने बताया कि ‘ब्लास्ट फर्नेस’ में विस्फोट होने के कारण उसके अंदर का गर्म पिघला हुआ लोहा मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों पर गिर गया जिससे वे झुलस गए। शुक्ला ने कहा, ‘‘उनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।’’
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए एक औद्योगिक सुरक्षा निरीक्षक एवं फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा सं संजीव
सिम्मी
सिम्मी