छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, आज से सस्ती हुई शराब, प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू |

Ankit
4 Min Read


रायपुरः New Liquor Prices in CG छत्तीसगढ़ में रहने वाले मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। आज से प्रदेश में शराब की कीमतें कम हो गई है। वहीं कई जगहों पर नई शराब दुकानें खुलेंगी। प्रदेश में शराब की कीमत में करीब चार प्रतिशत तक सस्ता हो जाएगा। इससे हर बोतल पर 40 रुपए से 3 हजार रुपए तक दाम घट जाएंगे। इधर कई जगहों पर नई शराब दुकान खोलने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। लोग स्थानीय स्कर पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे है।


Read More : Bengal Gas Cylinder Blast : गैस सिलेंडर विस्फोट से खत्म हुआ परिवार, चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

New Liquor Prices in CG दरअसल, छत्तीसगढ़ में आज से नई शराब नीति लागू हो गई है। 3 मार्च को हुई साय कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी। सरकार ने इस बैठक में साल 2025-26 की आबकारी नीति साल 2024-25 की तरह लागू करने का फैसला लिया था। साथ ही सरकार ने विदेशी शराब पर लगने वाला 9.5 प्रतिशत का आबकारी शुल्क को खत्म कर दिया था। बीतें दिनों आबकारी विभाग ने विदेशी शराब की नई कीमतें जारी की थी। इसके मुताबिक रीटेल वाइन शॉप में अधिक बिकने वाली बोतलों में 20, 40, 150, 200 और 300 रुपए तक की कमी आई है।

Read More : Chaitra Navratri 2025 Day 3: नवरात्रि का तीसरा दिन आज, मां चंद्रघंटा की होगी पूजा, यहां जानें पूजा विधि 

शराब की तस्करी पर लगेगी लगाम

New Liquor Prices in CG बताया जा रहा है कि दूसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें ज्यादा था। जिस कारण से दूसरे राज्य में अवैध रूप से शराब की तस्करी होती थी। अवैध रूप से शराब की तस्करी के कारण राजस्व को घाटा होता था। ऐसे में सरकार ने शराब की कीमतों को कम करने का फैसला लिया था। छत्तीसगढ़ सरकार की नई शराब नीति के तहत इस साल 67 नई शराब दुकान खोली जाएगी। अभी तक प्रदेश में 674 शराब दुकानें संचालित की जा रही हैं, जिसमें प्रीमियम शॉप भी शामिल हैं, जहां महंगी और इंपॉर्टेंट शराब बेची जाती है। सरकार ने 67 नई शराब दुकानों के लिए सभी जिलों से प्रस्ताव भी मंगा लिए हैं।


छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें कब से कम हुई हैं?

छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें आज से कम हुई हैं, जब से नई शराब नीति लागू हुई है।

शराब की कीमत में कितनी कमी आई है?

शराब की कीमतों में करीब 4 प्रतिशत तक कमी आई है, जिससे हर बोतल पर 40 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक दाम घटे हैं।

नई शराब दुकानों के बारे में क्या जानकारी है?

छत्तीसगढ़ में इस साल 67 नई शराब दुकानें खोली जाएंगी, जिससे कुल 674 शराब दुकानें राज्य में संचालित होंगी।

क्या शराब की कीमतों में कमी का उद्देश्य शराब की तस्करी पर लगाम लगाना है?

हां, शराब की कीमतों में कमी का मुख्य उद्देश्य दूसरे राज्यों से अवैध तस्करी को रोकना और राज्य के राजस्व में सुधार करना है।

नई शराब नीति को कब मंजूरी मिली थी?

नई शराब नीति को 3 मार्च को हुई साय कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिली थी, और यह 2024-25 की आबकारी नीति के समान लागू की गई है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *