चैपल ने पांच दशक तक चले अपने पत्रकारिता करियर को अलविदा कहा

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने रविवार को अपना आखिरी कॉलम लिखकर अपने पांच दशक से अधिक समय तक चले पत्रकारिता करियर को अलविदा कह दिया।


इस 81 वर्षीय क्रिकेटर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के लिए अपने आखिरी कॉलम में उन कुछ बेहतरीन पलों को याद किया जिन पर उन्होंने अपनी कलम चलाई। इनमें 1998 के चेन्नई टेस्ट में सचिन तेंदुलकर और स्पिन के जादूगर दिवंगत शेन वार्न के बीच शानदार मुकाबला और कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की ऐतिहासिक पारी भी शामिल है।

चैपल ने लिखा, ‘‘लिखते हुए आनंद के कई पल आए, विशेष रूप से सचिन तेंदुलकर का चेन्नई में शेन वार्न से मुकाबला करना। अन्य मुख्य आकर्षणों में ब्रायन लारा की प्रतिभा, रिकी पोंटिंग की आक्रामकता और कोलकाता में वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की कलात्मक पारी के बारे में लिखना शामिल है।’’

चैपल ने हालांकि महसूस किया कि अब कलम को नीचे रखने और कंप्यूटर को पैक करने का सही समय आ गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से संन्यास लेना उतना ही भावनात्मक है जितना कि क्रिकेट को अलविदा कहना।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 75 टेस्ट में 5345 रन बनाने वाले चैपल ने कहा, ‘‘मैं 50 से अधिक वर्षों से लिख रहा हूं, लेकिन अब विदाई का समय आ गया है और यह मेरा आखिरी कॉलम होगा। पत्रकारिता को अलविदा कहना भी क्रिकेट के समान ही है लेकिन मैं जानता हूं कि इसके लिए यह सही समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं क्रिकेट खेलता था तो मैंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिची बेनो से पूछा था कि क्या संन्यास लेने का फैसला बहुत मुश्किल होता है तो उन्होंने कहा था, नहीं इयान यह फैसला करना आसान है। आपको सही समय पर पता चल जाएगा।’’

चैपल ने कहा कि उनके कॉलम पर अमेरिकी खेल लेखक वाल्टर वेलेस्ले रेड स्मिथ का काफी प्रभाव रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लेखन पर पुलित्ज़र-विजेता लेखक रेड स्मिथ का काफी प्रभाव रहा। वह हमेशा सही वर्णनात्मक शब्द के लिए प्रयासरत रहते थे।’’

भाषा

पंत

पंत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *