चैन की नींद ले रहे थे लोग.. तभी आधी रात को बिहार, नेपाल समेत इन इलाकों में हिलने लगी धरती, झटकों से कांप गए लोग |

Ankit
3 Min Read


Earthquake News Today: नई दिल्ली। 27 फरवरी की रात लोग चैन की नींद ले रहे थे, इसी समय अचानक धरती हिलने लगी। इसके पीछे की वजह है भूकंप के झटके.. जी हां बीती रात को नेपाल, बिहार, पटना और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल के बागमती प्रांत में भूकंप का केंद्र था।


Read More: IAS transfer: देर रात बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला, आईएएस मधु सिंह तेवतिया मुख्यमंत्री की सचिव नियुक्त 

मिली जानकारी के मुताबिक, नेपाल में रिक्टर स्केल पर 5.5 भूकंप की तीव्रता रही। वहीं, बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों से लोग में दहशत छा गई। फिलहाल अभी तक किसी भी जनहानि की खबर नहीं आई है, लेकिन सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। इधर, पाकिस्तान में भी सुबह-सुबह भूकंप का झटका लगा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 रही।

Read More: Aaj ka Mausam : फरवरी में गर्मी का टूटा रिकॉर्ड, 74 सालों में सबसे गर्म रही राजधानी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

Earthquake News Today: नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल ही था। पहला भूकंप बिहार सीमा के पास आया। नेपाल के बागमती प्रांत में देर रात 2.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह जगह बिहार के मुजफ्फरपुर से करीब 189 किलोमीटर दूर है। इस वजह से गहरी नींद में सोए लोगों की भी भूकंप के झटकों से नींद खुल गई।


भूकंप का झटका किस समय महसूस हुआ?

भूकंप के झटके नेपाल के बागमती प्रांत में 2.36 बजे रात को महसूस किए गए, जबकि पाकिस्तान में सुबह के समय भूकंप का झटका आया।

नेपाल में भूकंप की तीव्रता कितनी थी?

नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई थी।

क्या भूकंप से कोई जनहानि हुई है?

फिलहाल, किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं आई है, लेकिन सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की गई है।

क्या बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए?

हां, बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए थे।

पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता कितनी थी?

पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 रही।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *