नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी ओपनएआई का लोकप्रिय एआई चैटबॉट चैटजीपीटी जिब्ली शैली वाली तस्वीरों की मांग बढ़ने से सर्वर पर बोझ पड़ने के कारण रविवार को कई उपयोगकर्ताओं के लिए बंद हो गया।
हालांकि, ओपनएआई ने जल्द ही सूचित किया कि चैटजीपीटी की सभी प्रभावित सेवाएं पूरी तरह से ठीक हो गई हैं।
दरअसल चैटजीपीटी पर जापानी एनिमेशन शैली जिब्ली में उपयोगकर्ताओं को अपनी तस्वीरें अपलोड करने की सुविधा आने के साथ ही इसका सर्वर ओवरलोड हो गया।
जिब्ली शैली में तस्वीर ढालने की सुविधा को बहुत तेजी से लोगों ने पसंद किया और इस पर गतिविधियां अचानक बहुत बढ़ गईं।
कृत्रिम मेधा (एआई) क्षमता से लैस चैटजीपीटी पर शनिवार शाम से ही व्यवधान की सूचना आने लगी थी। इसके कारण कई उपयोगकर्ता काफी समय तक सेवा का उपयोग करने में असमर्थ रहे।
हालांकि रविवार शाम चार बजे के आसपास यह व्यवधान काफी बढ़ गया, और उपयोगकर्ताओं को चैटजीपीटी पर खेद जताने वाला संदेश नजर आता रहा। ऐसे में उपयोगकर्ता अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया पर उमड़ पड़े।
ओपनएआई ने सर्वर क्रैश होने की बात स्वीकार की। उसने बाद में सूचित किया कि सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। उसने कहा कि इसके मूल कारण का विस्तृत विश्लेषण पांच दिनों में जारी किया जाएगा।
ओपनएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘क्या आप सभी कृपया चित्र बनाने को लेकर थोड़ा शांत हो सकते हैं। यह पागलपन है, हमारी टीम को नींद की जरूरत है।’
तकनीकी व्यवधान ने वैश्विक स्तर पर उपयोगकर्ताओं को प्रभावित किया, जिससे उन्हें सामग्री निर्माण से लेकर कोडिंग सहायता तक विभिन्न कार्यों के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने में परेशानी हुई।
भाषा प्रेम प्रेम
प्रेम