चीन ने फिलीपीन के जहाज पर जानबूझकर चीनी पोत को टक्कर मारने का आरोप लगाया

Ankit
1 Min Read


ताइपे, 31 अगस्त (एपी) चीन ने शनिवार को फिलीपीन के एक तटरक्षक जहाज पर जानबूझकर चीनी जहाज को टक्कर मारने का आरोप लगाया, जो दक्षिण चीन सागर में विवादित जल क्षेत्र को लेकर तनाव की ताजा घटना है।


सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में चीनी तटरक्षक बल के प्रवक्ता लियू देजुन के हवाले से कहा गया कि पतवार संख्या 9701 वाला फिलीपीन जहाज शनिवार दोपहर लगभग 12 बजकर 6 मिनट पर चीन के जहाज-5205 से टकरा गया।

लियू ने दावा किया कि फिलीपीन के जहाज ने चीनी तटरक्षक जहाज को ‘‘खतरनाक तरीके से जानबूझकर टक्कर मारी।’’

बिना अधिक विवरण दिए उन्होंने कहा कि चीनी जहाज नियमानुसार संचालित हो रहा था।

चीन अपनी सेना का तेजी से विस्तार कर रहा है और लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा जताने में वह लगातार मुखर होता जा रहा है। यह जलक्षेत्र अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए महत्वपूर्ण है। जलक्षेत्र में तनाव के कारण टकराव की घटनाएं बढ़ रही हैं, खास तौर पर फिलीपीन के साथ, जिसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका संधिबद्ध है।

एपी शफीक रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *