(के जे एम वर्मा)
बीजिंग, चार अप्रैल (भाषा) चीन ने शुक्रवार को अमेरिका पर पलटवार करते हुए वहां से आयातित सभी उत्पादों पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया।
यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीनी निर्यात पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाने के फैसले के जवाब में किया गया है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ये शुल्क 10 अप्रैल से अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए जाएंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका द्वारा व्यापारिक साझेदारों पर ‘जवाबी शुल्क’ लगाए जाने के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शिकायत दर्ज करायी है।
भाषा अनुराग रमण
रमण