फिलाडेल्फिया, एक फरवरी (एपी) अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक चिकित्सा विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गयी। मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने यह जानकारी दी।
मृतकों में फिलाडेल्फिया के एक अस्पताल में इलाज करा रही एक बच्ची और उसकी मां भी शामिल हैं।
इस बीच फिलाडेल्फिया के महापौर ने बताया कि इस हादसे में जमीन पर मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।
महापौर चेरेल पार्कर ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता में हताहतों की संख्या की पुष्टि की।
शिनबाम ने शनिवार सुबह ‘एक्स’ पर एक बयान में संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुए विमान दुर्घटना में मैक्सिको के छह नागरिकों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता हूं। वाणिज्य दूतावास के अधिकारी लगातार परिवारों के संपर्क में हैं। मैंने विदेश मामलों के सचिव से अनुरोध किया है कि वे हरसंभव सहायता प्रदान करें। उनके प्रियजनों और मित्रों के साथ मेरी एकजुटता है।’’
विमान हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 4.8 किलोमीटर से भी कम दूरी पर रूजवेल्ट मॉल के पास एक व्यस्त चौराहे पर हुआ।
‘लियरजेट 55’ विमान ने शाम छह बजकर छह मिनट पर हवाई अड्डे से उड़ान भरी और 1,600 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसका रडार से संपर्क टूट गया।
‘जेट रेस्क्यू एयर एंबुलेंस’ के प्रवक्ता शाई गोल्ड के अनुसार बच्ची गंभीर रूप से बीमार थी और उसका फिलाडेल्फिया में उपचार किया गया था,उसे मेक्सिको ले जाया जा रहा था। मिसौरी में रुकने के बाद विमान को तिजुआना जाना था।
मरीज और उसकी मां के साथ विमान में चालक दल के चार सदस्य थे। गोल्ड ने कहा कि यह एक अनुभवी चालक दल था और इन उड़ानों में शामिल हर व्यक्ति को कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर अपने पोस्ट में दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों की जान चली गई। बचावकर्ता अभियान में जुटे हुए हैं।’’
एपी राजकुमार संतोष
संतोष