नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इसके 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए शुद्ध बाजार उधारी 11.54 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सभी गैर-वित्तीय क्षेत्रों में नियामकीय सुधारों के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करेगी।
उन्होंने नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (एनएबीएफआईडी) के कॉरपोरेट बॉण्ड के लिए आंशिक ऋण वृद्धि सुविधा स्थापित करने की घोषणा भी की।
सीतारमण ने कहा कि राज्यों का निवेश अनुकूलता सूचकांक इस साल पेश किया जाएगा।
भाषा निहारिका अजय
अजय