गोवा, सात फरवरी (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स ने शुक्रवार को यहां गोकुलम केरला एफसी पर 2-1 की शानदार जीत से आई लीग 2024-25 तालिका में शीर्ष स्थान पर वापसी की।
चर्चिल ब्रदर्स के लिए लालरेम्रुआता राल्टे और किंग्स्ली फर्नांडिज ने गोल दागे जिससे घरेलू टीम 13 मैच में 26 अंक लेकर तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गई।
अभी चर्चिल ब्रदर्स की टीम नामधारी एफसी से दो अंक आगे है।
गोकुलम केरला के लिए एम सूसाईराज ने अतिरिक्त समय में गोल कर हार का अंतर कम किया। टीम की यह लगातार दूसरी हार थी जिससे वह 19 अंक लेकर छठे स्थान पर है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द