गाजियाबाद (उप्र), तीन मार्च (भाषा) गाजियाबाद के एक गांव में एक घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने मकान मालिक का कथित तौर पर गुप्तांग काट दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 28 फरवरी को वेव सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के शाहपुर बम्हेटा गांव की है।
पीड़ित की पहचान संजय यादव (42) के रूप में हुई है और मेरठ के एक अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है।
वेब सिटी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) उपासना पांडेय ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को पीड़ित संजय यादव के बेटे प्रिंस ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शिकायत में कहा गया कि 28 फरवरी की आधी रात के करीब जब यादव अपने कमरे में सो रहे थे तभी तीन से चार लोग घर में घुस आए।
अधिकारी ने कहा, ‘‘घर में दाखिल हुए लोगों ने यादव को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उनका गुप्तांग काट दिया।’’
पांडेय ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम लगाई गई हैं और इलाके में सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है।
पीड़ित यादव ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। अधिकारी ने बताया कि वारदात के मकसद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी