नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) उद्योग संगठन सियाम ने बृहस्पतिवार को कहा कि कारखानों से कंपनी डीलरों को घरेलू यात्री वाहन निर्यात फरवरी में सालाना आधार पर 1.9 प्रतिशत बढ़कर 3,77,689 इकाई हो गया।
पिछले साल फरवरी में कुल यात्री वाहन थोक बिक्री 3,70,786 इकाई रही थी।
भारतीय वाहन विनिर्माताओं के महासंघ (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने बयान में कहा, “यात्री वाहन खंड मजबूत रहा और इस साल फरवरी में 3.78 लाख इकाइयों की अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की। यह पिछले साल फरवरी की तुलना में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि है।”
हालांकि, पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,84,605 इकाई रह गई।
स्कूटर की बिक्री इस साल फरवरी में मामूली घटकर 5,12,783 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 5,15,340 इकाई थी।
पिछले महीने खुदरा विक्रेताओं (डीलर) को मोटरसाइकिल की आपूर्ति सालाना आधार पर 13 प्रतिशत घटकर 8,38,250 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल फरवरी में यह 9,64,362 इकाई थी।
फरवरी में मोपेड की बिक्री 18 प्रतिशत घटकर 33,572 इकाई रह गई।
पिछले साल फरवरी में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 15,20,761 इकाई रही थी।
खुदरा विक्रेताओं को कुल तिपहिया वाहन आपूर्ति फरवरी में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 57,788 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 55,175 इकाई थी।
तिपहिया यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 46,111 इकाई हो गई, जबकि फरवरी, 2024 में यह 43,173 इकाई थी।
फरवरी में माल वाहक तिपहिया वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 10,603 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 10,013 इकाई बिकी थी।
फरवरी में ई-रिक्शा की बिक्री 51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 741 इकाई रह गई।
मेनन ने कहा, “मार्च में होली और उगादि के त्यौहारों से मांग में तेजी जारी रहने की संभावना है, जिससे वित्त वर्ष 2024-25 काफी हद तक सकारात्मक रहेगा।”
भाषा अनुराग
अनुराग