घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है, आत्मविश्वास पाने के लिए वेस्टइंडीज श्रृंखला अहम : हरमनप्रीत |

Ankit
3 Min Read


नवी मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा)  टी20 विश्व कप में निराशाजनक अभियान और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला में 0-3 की हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उम्मीद जतायी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के दौरान भारतीय महिला टीम घरेलू परिस्थितियों में आत्मविश्वास हासिल कर अच्छा प्रदर्शन करेगी।


अक्टूबर में टी20 विश्व कप में ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में विफल रहने के बाद, भारत ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से वनडे श्रृंखला जीतकर वापसी की। टीम को हालांकि ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला में 0-3 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

हरमनप्रीत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय  से पहले भारत के अभ्यास सत्र के इतर यहां मीडिया से कहा, ‘‘विश्व कप के बाद हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, हमने घरेलू परिस्थितियों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे का परिणाम उम्मीदों के विपरीत रहा। हमें हालांकि वहां बहुत कुछ सीखने को मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में जब भी हम खेले हैं, हमने अच्छा क्रिकेट खेला है।  विश्व कप और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए निराशाजनक था। जहां चीजें हमारी योजनाओं के अनुसार नहीं हुई। हमने इसके अलावा इस साल अच्छा क्रिकेट खेला, हमने घरेलू परिस्थितियों में बहुत सारे मैच जीते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टीम के साथ ये चीजें होती रहती हैं। हमारे लिए एकजुट रहना और अतीत में हमने जो भी सकारात्मक काम किए हैं, उनके बारे में सोचना बहुत महत्वपूर्ण है।’’

भारतीय कप्तान ने इस मौके पर आक्रामक बल्लेबाजी शेफाली वर्मा को टी20 टीम में जगह मिलने के सवाल को टाल गयी। शेफाली खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इस साल दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यही कहूंगी कि यह सवाल सही आदमी से पूछना चाहिये। मैं यहां जो टीम है सिर्फ उस बारे में बात कर सकती हूं। हमारा यहां श्रृंखला जीतने के लिए है। शेफाली या किसी अन्य खिलाड़ी विशेष के बारे में सही आदमी से सवाल पूछना बेहतर होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह मुश्किल है क्योंकि हम ऑस्ट्रेलिया से आ रहे हैं। हमें मैच के चार-पांच घंटे के बाद ही भारत के लिए उड़ान भरनी थी।’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘पेशेवर खिलाड़ी की जिंदगी में ये चीजें होती रहती हैं और हम सिर्फ अच्छा करने के लिए प्रेरित रहना चाहते हैं। कल पूरी तरह से छुट्टी का दिन था। हमने अच्छा आराम करने की कोशिश की और अब अगले दिन के मैच का इंतजार कर रहे हैं।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *