नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता ग्लोटिस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 450-500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।
दस्तावेजों के अनुसार, चेन्नई की कंपनी का आईपीओ 200 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 1.45 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
ओएफएस के तहत, प्रवर्तक रामकुमार सेंथिलवेल और कुट्टप्पन मणिकंदन 72.85 लाख-72.85 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।
बाजार सूत्रों के अनुसार, कंपनी का आईपीओ आकार 450 से 500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
नए निर्गम से प्राप्त 53 करोड़ रुपये का उपयोग वाणिज्यिक वाहनों की खरीद, 38 करोड़ रुपये ऋण भुगतान और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
सोमवार को दाखिल दस्तावेजों के मसौदे से पता चलता है कि मार्च, 2024 तक कंपनी की कुल उधारी 9.3 करोड़ रुपये थी।
बीते वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की परिचालन आय 497.4 करोड़ रुपये थी, जबकि शुद्ध लाभ 31.5 करोड़ रुपये था।
भाषा अनुराग अजय
अजय