नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने सोमवार को कहा कि वह जेनेरिक दवाओं से संबंधित अमेरिका में मुकदमों का निपटारा करने के लिए तीन इकाइयों को 70 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 2023 में उसने तीन वादी समूहों के साथ समझौता किया था। चार अंतिम भुगतानकर्ता वादी- ह्यूमैन इंक, सेंटीन, कैसर फाउंडेशन हेल्थ प्लान और यूनाइटेड हेल्थकेयर सर्विसेज ने 2023 के समझौतों से बाहर निकलने का विकल्प चुना।
ग्लेनमार्क ने कहा, ”इस विवाद को सुलझाने और अनिश्चितता से बचने के लिए, ग्लेनमार्क ने तीन वादी- ह्यूमैन, सेंटीन और कैसर के साथ कुल 70 लाख डॉलर का समझौता करने पर सहमति जताई है।”
कंपनी ने कहा कि ग्लेनमार्क अपने खिलाफ लगाए गए हर आरोप से इनकार करती है और समझौता इस आधार पर नहीं है कि दवा विनिर्माता ने कोई गलती स्वीकार की है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण