नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) बिजली क्षेत्र के तीन दिवसीय कार्यक्रम ग्रिडकॉन-2025 में 2,000 से अधिक प्रतिनिधि और 30 देश के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
बिजली मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि केंद्रीय बिजली और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को ‘ग्रिडकॉन 2025 – अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया।
समारोह के दौरान पावरग्रिड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के त्यागी, मंत्रालय और अन्य विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ग्रिडकॉन-2025 ऊर्जा क्षेत्र का एक प्रमुख आयोजन है। इसका उद्देश्य उद्योग, उपयोगिताओं, पेशेवरों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को नवीकरणीय एकीकरण, ग्रिड की मजबूती, परिसंपत्ति प्रबंधन और डिजिटल परिवर्तन के भविष्य को आकार देने के लिए प्रोत्साहित करना है।
बयान में कहा गया है कि ‘ग्रिड की मजबूती में नवाचार’ विषय पर आधारित यह सम्मेलन नई प्रौद्योगिकियों, बुनियादी ढांचे और स्मार्ट समाधानों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो ऊर्जा के उत्पादन, संचरण, वितरण और उपभोग के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं।
यह कार्यक्रम विद्युत मंत्रालय की संरक्षण में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पावरग्रिड) द्वारा नौ से 11 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें सीआईजीआरई, इंडिया सहयोगी के रूप में शामिल है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय