पणजी, सात जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को सभी को बीमा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में ‘बीमा सखी योजना’ शुरू की।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके साथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित इस प्रमुख योजना को लागू करने वाला गोवा, हरियाणा के बाद दूसरा राज्य बन गया।
केंद्र सरकार के पोर्टल के अनुसार, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बीमा सखी योजना पहल 18-70 वर्ष की आयु की ऐसी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है, जो दसवीं कक्षा पास हैं। वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पहले तीन वर्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण और वजीफा मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद, वे एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं और बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी (डीओ) के तौर पर कार्य करने का भी मौका मिल सकता है।
लाभार्थियों को बीमा सखी योजना पत्र वितरित करने के बाद, मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि यह योजना न केवल इन महिलाओं को वित्तीय सहायता देगी, बल्कि बीमा सखी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी, सरकार का उद्देश्य सबको बीमा प्रदान करना है।
भाषा दिलीप प्रशांत
प्रशांत