पणजी, आठ फरवरी (भाषा) गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीबीएसएचएसई) 10 फरवरी को राज्य के 20 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करेगा।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कला, वाणिज्य, विज्ञान और व्यवसाय समेत सभी विषयों की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगी।
विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षाएं 10 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित की जाएंगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले केंद्रों पर उपस्थित हों।’’
इस साल 17,718 (नियमित श्रेणी) परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
भाषा जोहेब शोभना
शोभना