गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में तीन मंजिला इमारत में आग लगी

Ankit
2 Min Read


गोरखपुर (उप्र), 16 दिसंबर (भाषा) गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में रविवार देर रात तीन मंजिला इमारत में आग लग जाने से कई दुकानें जल कर खाक हो गईं और करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि इमारत में स्थित कपड़ों और आभूषणों की दुकानों में आग तेजी से फैल गई। उसने बताया कि आग की लपटों ने इमारत को अपनी चपेट में ले लिया जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों ने पहले स्वयं आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। इसके बाद उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

दमकलकर्मी एवं पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने वहां फंसे लोगों को बचाया।

अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो भाइयों राहुल सराफ और पंकज सराफ के मालिकाना हक वाली इस इमारत में आभूषणों की एक दुकान, कपड़ों की एक दुकान और कपड़े का एक गोदाम था।

बताया जा रहा है कि आग आभूषण की दुकान से लगी, जहां सबसे पहले धुआं देखा गया। कुछ ही मिनट में आग की लपटें पूरी इमारत में फैल गईं और ऊपरी मंजिलों में रखे कपड़ों के साथ सोने-चांदी के आभूषण जलकर खाक हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदारों ने 25 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया है।

कैंपियरगंज के थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने बताया कि आग बुझाने के दौरान कांस्टेबल विवेक कुमार घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

उप जिलाधिकारी रोहित मौर्य और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रभावित दुकानदारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *