नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल को जीएसएमए निदेशक मंडल का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
वह वर्तमान में ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशंस एसोसिएशन (जीएसएमए) निदेशक मंडल के कार्यवाहक चेयरमैन हैं। चेयरमैन के रूप में विट्टल उद्योग निकाय की रणनीतिक दिशा की देखरेख करेंगे।
विट्टल, सुनील भारती मित्तल के बाद जीएसएमए निदेशक मंडल के चेयरमैन चुने जाने वाले दूसरे भारतीय हैं।
विश्व भर की 1,000 दूरसंचार कंपनियां, हैंडसेट एवं उपकरण कंपनियां, सॉफ्टवेयर कंपनियां, उपकरण प्रदाता, इंटरनेट कंपनियां और संबद्ध उद्योग क्षेत्र के संगठन इस प्रतिष्ठित निकाय के सदस्य हैं।
जीएसएमए ने बयान में कहा, यह नियुक्ति वैश्विक दूरसंचार उद्योग में एयरटेल के महत्वपूर्ण प्रभाव को दर्शाती है। सुनील भारती मित्तल और गोपाल विट्टल वर्षों से इसके निदेशक मंडल में प्रमुख पदों पर रहे हैं।
विट्टल ने कहा, ‘‘ मैं जीएसएमए निदेशक मंडल के चेयरमैन के रूप में चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मोबाइल उद्योग ने 2024 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 6,500 अरब अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है..’’
उन्होंने कहा कि मोबाइल परिवेश को एकीकृत करने वाले एक वैश्विक संगठन के रूप में जीएसएमए सभी के लिए सकारात्मक बदलाव लाने वाले नवाचार की खोज, विकास व वितरण को बढ़ावा दे रहा है।
विट्टल ने कहा, ‘‘मैं इस महत्वपूर्ण कार्य को जारी रखने के लिए जीएसएमए दल और निदेशक मंडल के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’
जीएसएमए के महानिदेशक मैट्स ग्रैनरीड ने कहा कि विट्टल का ज्ञान व अनुभव उन्हें वर्तमान चुनौतियों और अवसरों के माध्यम से बोर्ड तथा उद्योग का नेतृत्व करने के लिए अच्छी स्थिति में रखता है। इसमें नए व्यापार मॉडल और राजस्व के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) तथा 5जी का पूर्ण लाभ उठाना भी शामिल है।
विट्टल भारती एयरटेल, एयरटेल अफ्रीका पीएलसी और इंडस टावर्स के निदेशक मंडल के भी सदस्य हैं। इससे पहले वह 12 साल तक एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रहे हैं।
भाषा निहारिका अजय
अजय