गुवाहाटी, 15 फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस सांसद की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान के साथ संबंधों के सिलसिले में मामला दर्ज किया जा सकता है और उसकी जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि ‘‘समूचे समर्थन तंत्र (इकोसिस्टम) और सहानुभूति रखने वालों’ समेत पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी क्योंकि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कहीं आईएसआई ने उस समय मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में घुसपैठ करने का प्रयास तो नहीं किया था, जब गौरव गोगोई के पिता दिवंगत तरुण गोगोई राज्य के मुख्यमंत्री थे।
गौरव गोगोई ने कहा कि भाजपा उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने में बहुत आगे निकल गयी है।
उन्होंने उनपर लगाये गये आरोपों को ‘दुर्भावनापूर्ण एवं निराधार’ करार देते हुए कहा कि वह उपयुक्त कानूनी कार्रवाई करेंगे।
गोगोई ने अपनी पत्नी को असमिया भाषा में एक पत्र लिखा और उसे फेसबुक पर साझा करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि सत्य की जीत होगी।
मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थिति धीरे-धीरे उभरकर सामने आ रही है। अधिकाधिक सूचना सामने आ रही है।’’
उन्होंने कहा कि इस बात की पक्की जानकारी है कि कोलबर्न अपनी शादी के बाद पाकिस्तान गई थीं, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनके पति उनके साथ गए थे या नहीं।
शर्मा ने कहा, ‘‘कई तरह की गहरी जानकारियां सामने आ रही हैं। मंत्रिमंडल कल इस पर चर्चा करेगा और संभवतः एक एसआईटी गठित की जाएगी, क्योंकि जांच को आगे बढ़ाने, पासपोर्ट और वीजा विवरणों की पुष्टि करने के लिए पुलिस मामले की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि ‘समूचे समर्थन तंत्र और समर्थकों’’ की विस्तृत जांच की जाएगी।
शर्मा ने यह भी कहा कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि क्या आईएसआई ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में घुसपैठ करने का प्रयास किया था, जब कोलबर्न के ससुर मुख्यमंत्री थे।
उन्होंने कहा , ‘‘शुरुआत में यह मुद्दा राजनीतिक बहस का अधिक था। लेकिन जब आईएसआई की संलिप्तता की बात आती है, तब हम इसे यूं ही नहीं जाने दे सकते हैं।’
गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न से सवाल करना जारी रखते हुए शनिवार को शर्मा ने ‘एक्स’ पर आरोप लगाया, ‘‘प्रारंभ में यह नेटवर्क जितना सोचा गया था, अब यह उससे कहीं अधिक अहम और गहरा नजर आ रहा है।’’
शर्मा ने पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार और कोलबर्न के पूर्व सहयोगी अली तौकीर शेख द्वारा ‘एक्स’ पर किए गए पुराने पोस्ट के ‘स्क्रीनशॉट’ साझा किए और दावा किया कि गोगोई परिवार और पाकिस्तानी नागरिक के बीच संबंध ‘गहरे’ प्रतीत होते हैं।
शर्मा ने 2019 में शेख द्वारा ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश से भारत में अवैध प्रवासियों की समस्या पर टिप्पणी की थी।
शर्मा ने स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘‘माननीय सांसद की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न ने लीड पाकिस्तान नामक संगठन में अली तौकीर शेख के अधीन काम किया। यह संगठन जलवायु परिवर्तन पहल की आड़ में काम करता था।’’
उन्होंने दावा किया कि शेख के कार्यों और लेखों की ‘गहरी जांच’ से विशेष रूप से असम में उनकी गहरी और अधिक रणनीतिक भागीदारी का पता चलता है।
शर्मा ने अपने पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय को टैग करते हुए कहा, ‘‘इस नेटवर्क का विस्तार अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण और गहराई से स्थापित होता दिख रहा है।”
मुख्यमंत्री ने शेख द्वारा 2020 में किया गया एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें इस पाकिस्तानी नागरिक ने संसद में दिल्ली दंगों का मुद्दा उठाने के लिए गोगोई और अन्य की सराहना की थी।
शर्मा ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी नागरिक अली शेख ने भारत विरोधी दुष्प्रचार को साझा किया और संसद में दिल्ली दंगे 2020 के मुद्दे को उठाने पर माननीय सांसद को टैग किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया। ऐसा लगता है कि ये रिश्ते बहुत गहरे हैं। शेख लीड पाकिस्तान में एलिजाबेथ कोलबर्न का सहकर्मी और पर्यवेक्षक था।’’
मुख्यमंत्री ने सितंबर 2014 में कोलबर्न द्वारा ‘एक्स’ पर किये गये एक पोस्ट को भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, “इस्लामाबाद में हो रही घटनाओं को देखते हुए अपना जन्मदिन मना रही हूं। शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रही हूं।”
इस बीच, गोगोई ने अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए असमिया में लिखे पत्र में उनके परिवार, देश, भाषा, संस्कृति और परंपराओं को अपनाने तथा नई दिल्ली स्थित अपने कार्यस्थल में रहते हुए अपने दो बच्चों की देखभाल में लगे रहने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
गोगोई ने जोर देकर कहा कि एलिजाबेथ द्वारा ब्रिटिश पासपोर्ट रखना कोई अपराध नहीं है क्योंकि सभी महिलाओं के लिए अपने माता-पिता और देश के प्रति झुकाव होना स्वाभाविक है।
उन्होंने कहा, “आप राजनीति से दूर रहती हैं लेकिन राजनीति ने आज आपको घसीट ही लिया, आप आईएसआई नहीं हैं, आप एक बुद्धिमान और प्रतिभाशाली महिला हैं, असम के लोगों के प्यार और आशीर्वाद पर विश्वास रखें। हर कोई सच्चाई जानता है।”
गोगोई ने ‘सत्यमेव जयते’ के साथ पत्र का समापन किया।
शर्मा ने मूल पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, ‘‘चिंता देखिए – वह कहां से देख रही हैं? उन्हें निश्चित रूप से स्पष्टीकरण देने की आवश्यकता है।’’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि गोगोई ने ब्रिटिश नागरिक से विवाह के बाद संसद में संवेदनशील रक्षा मामलों पर सवाल उठाए थे। हालांकि गोगोई ने इन्हें ‘‘झूठा आरोप’’ करार दिया था।
भाजपा ने बुधवार को गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान और आईएसआई से संबंध होने का आरोप लगाया था, जिसे लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने ‘हास्यास्पद ’ बताते हुए खारिज कर दिया था।
कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भाजपा ने मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए यह कदम उठाए हैं। उनके आरोप दुर्भावनापूर्ण और निराधार हैं। मैं उचित कानूनी कार्रवाई करूंगा।”
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन