गोंदिया, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के जामडी वन क्षेत्र में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कलपाथरी निवासी बसंतराव धोरे (44) शुक्रवार को अपने जानवरों को चराने के लिए ले गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे, जिसके बाद ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की।
मानद वन्यजीव वार्डन सावन बहेकर ने बताया, ‘धोरे का आधा खाया हुआ शव दोपहर में ‘एफडीसीएम रिजर्व फॉरेस्ट’ में मिला। उसकी गर्दन पर बाघ के दांतों के निशान थे।’
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश