गोंडा, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के धानेपुर थाने की पुलिस ने पिछले तीन दिन से लापता युवक का क्षत विक्षत शव रविवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि युवक की पुरानी जान-पहचान के चक्कर में हत्या किए जाने की आशंका है
सदर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के विशंभर पुर निवासी जितेंद्र पासवान (24) बीते आठ अगस्त से लापता था। स्थानीय पुलिस युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी।
वर्मा के अनुसार, शनिवार देर रात बुल्का माई थान के करीब एक गन्ने के खेत में युवक का क्षत विक्षत शव पड़े होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि युवक के शव के अधिकतर हिस्से को जानवर अपना निवाला बना चुके थे।
वर्मा के मुताबिक, पैर और सिर के कुछ भाग से युवक की पहचान जितेंद्र पासवान के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वर्मा के अनुसार, मृतक के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुरानी जान-पहचान के चलते हत्या किए जाने के संकेत मिले हैं।
वर्मा के मुताबिक, क्षेत्र में युवक का पड़ोसी गांव की एक महिला से करीबी संबंध होने की चर्चा है। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल