पुणे, नौ अप्रैल (भाषा) पुणे में मंगलवार की देर रात एक घर में गैस सिलेडंर के फट जाने से लगी आग की चपेट में आकर एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाहरी इलाके में स्थित वारजे क्षेत्र में हुई।
अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि एलपीजी (तरल पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद आग लग गई जिसे बाद में बुझा दिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि सिलेंडर विस्फोट के कारण दो व्यक्ति घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहन चव्हाण और उनके बेटे आतिश चव्हाण के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि मोहन चव्हाण का दूसरा बेटा एक रेस्तरां में काम करता है और घटना के समय वह घर पर नहीं था।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा