नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गेल (इंडिया) लिमिटेड और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) ने बृहस्पतिवार को राज्य में एक गीगावाट की सौर एवं पवन परियोजनाएं स्थापित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
दोनों पक्षों ने गैस-आधारित बिजली संयंत्रों का संयुक्त रूप से संचालन करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए।
गेल ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों के बीच यहां एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
बयान के मुताबिक, ”राजस्थान में गैस-आधारित बिजली संयंत्रों के संचालन के लिए आरआरवीयूएनएल और गेल मिलकर धौलपुर और रामगढ़ में स्थित आरआरवीयूएनएल के गैस आधारित बिजली संयंत्र को संचालित करने की संभावनाएं तलाशेंगे।”
इन संयंत्रों को दोनों पक्षों के बीच प्रस्तावित संयुक्त उद्यम कंपनी को हस्तांतरित किया जा सकता है।
बयान में निवेश और अन्य विवरण दिए बगैर कहा गया कि दोनों पक्ष लगभग 1,000 मेगावाट की सौर और पवन परियोजनाएं स्थापित करने की दिशा में मिलकर काम करेंगे।
संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने से पहले परियोजनाओं की तकनीकी-व्यावसायिक व्यवहार्यता पता लगाने के लिए विस्तृत अध्ययन किया जाएगा।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम