(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 13 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने रविवार को कहा कि उनका देश ‘‘आतंकवाद और दुनिया के बीच दीवार की तरह खड़ा है।’’
उन्होंने अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल से मुलाकात की और अर्थव्यवस्था, व्यापार, सुरक्षा व आतंकवाद-रोधी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल में जैक बर्गमैन, थॉमस रिचर्ड सुओजी और जोनाथन एल जैक्सन शामिल थे।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी सहयोग को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए आपसी हितों के मामलों पर चर्चा की।
गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक चुनौती है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के साथ पूर्ण सहयोग करने की आवश्यकता है।
उन्होंने यह रेखांकित किया कि पाकिस्तान ‘‘आतंकवाद और दुनिया के बीच एक दीवार’’ के रूप में खड़ा है।
मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान की कुर्बानी अतुलनीय है और अमेरिकी शिष्टमंडल की यह यात्रा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका को रेखांकित करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
अमेरिकी शिष्टमंडल ने शनिवार को योजना मंत्री अहसान इकबाल से मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की थी।
लगभग दो वर्षों में अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल की यह पहली यात्रा है।
एक बयान में बताया गया कि बैठक में पाकिस्तान-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया, विशेष रूप से विकास सहयोग और विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग के क्षेत्र में।
इकबाल ने इस अवसर पर कहा कि नये भूराजनीति हालात में पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में एक नया संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता है जो जमीनी हकीकत, आपसी विश्वास और विकास केंद्रित साझेदारी पर आधारित हो।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति में महत्वपूर्ण योगदान देगी, खासतौर पर जब वैश्विक माहौल अस्थिर है।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष