गुवाहाटी, 18 फरवरी (भाषा) गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी को सार्वजनिक रूप से सुलभ ऑनलाइन शो में कथित तौर पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के मामले में मंगलवार को अंतरिम जमानत दे दी।
चंचलानी असम मामले में नामित व्यक्तियों में से एक है, जिसमें पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के कारण मुख्य आरोपी बनाया गया है।
आरोपी चंचलानी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति मृदुल कुमार कलिता की एकल पीठ ने चंचलानी को अंतरिम राहत प्रदान की और उन्हें 10 दिनों के भीतर जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा।
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन