गुरुग्राम, तीन अप्रैल (भाषा) गुरुग्राम में एक फर्नीचर व्यवसायी से तीन अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर 50,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया तथा भागने से पहले उसे बेहोश कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सेक्टर 14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इसने कहा कि शिकायतकर्ता कपिल सैनी, राजीव नगर पूर्वी का रहना वाला है और फर्नीचर की खरीद-बिक्री का काम करता है।
पुलिस ने शिकायतपत्र के हवाले से बताया कि मंगलवार रात वह अपने दोस्त राजेश से मिलने सेक्टर 82 स्थित एक फर्नीचर शोरूम गया था, जहां से उसने 50,000 रुपये लिए और ऑटो रिक्शा से घर चला गया।
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वह गली नंबर-पांच के पास ऑटो से उतरे और घर की ओर बढ़ रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने पीछे से उनकी गर्दन पकड़ ली और वह उन्हें दो खड़ी कारों के बीच ले गया।
अधिकारी ने बताया कि जल्द ही उसके दो साथी भी वहां पहुंचे और इसके बाद सैनी बेहोश हो गए।
होश में आने पर उन्होंने पाया कि उनकी जेब से नकदी और मोबाइल फोन गायब था। इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल