गुरुग्राम, तीन अप्रैल (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम के अशोक विहार स्थित एक ऑटोमोबाइल शोरूम में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई जिसमें करीब दो दर्जन ई-स्कूटर जलकर खाक हो गए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि अशोक विहार में पालम विहार रोड पर स्थित युवान शोरूम में सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई।
आग लगने का कारण बिजली के मीटर में ‘शॉर्ट सर्किट’ बताया जा रहा है।
शोरूम के कर्मचारियों ने आग लगते ही इसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग फैलने लगी तो उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, इस दौरान शोरूम में रखे करीब दो दर्जन ई-स्कूटर जलकर खाक हो गए।
शोरूम के मालिक आयुष ने बताया कि उनके बिजली मीटर में दिक्कत थी, जिसे ठीक करने या बदलने के लिए उन्होंने बिजली निगम को ईमेल के जरिए सूचना दी थी।
दमकल अधिकारी सिंह ने कहा, ‘‘जैसे ही आग लगी, बेसमेंट में रखी लीथियम बैटरियों में भी आग लग गई जिससे हल्के धमाके हुए। हालांकि, कोई बैटरी फटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।’’
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल