गुरुग्राम, छह मार्च (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब की 290 से अधिक पेटियां जब्त कीं और दो लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि ट्रक चालक सहित गिरफ्तार आरोपी फ्लोर क्लीनर के डिब्बों के बीच शराब छिपाकर झज्जर से गुरुग्राम के रास्ते बिहार ले जाने की फिराक में थे।
पुलिस के अनुसार, मानेसर की अपराध इकाई की टीम को सूचना मिली थी कि बुधवार रात को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे से अवैध शराब से भरा एक कैंटर गुरुग्राम इलाके में पहुंचेगा।
पुलिस टीम ने एक्सप्रेसवे पर पचगांव टोल के पास बैरिकेड लगा दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।
ट्रक से अवैध शराब की कुल 294 पेटियां बरामद की गईं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दिल्ली के ओम प्रकाश और आगरा के रामनिवास के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ बिलासपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
भाषा खारी माधव
माधव