गुरनानी ने कौशल विकास, कंप्यूटिंग अवसंरचना पर आवंटन बढ़ाने को कहा |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) टेक महिंद्रा के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और उद्योग के दिग्गज सी पी गुरनानी ने आम बजट 2025-26 से पहले कौशल विकास पहल और कंप्यूटिंग अवसंरचना के लिए आवंटन बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है।


कंप्यूटिंग अवसंरचना में कंप्यूटर, सर्वर, स्टोरेज प्रणाली, ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस और ईआरपी प्रणाली शामिल हैं।

गुरनानी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भारत का प्रौद्योगिकी निर्यात लगभग 250 अरब अमेरिकी डॉलर है और कौशल विकास पहल को सफल बनाने के लिए सरकार के अधिक समर्थन की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत का प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निर्यात लगभग 250 अरब डॉलर है। मुझे लगता है कि हमें सफल होने के लिए कौशल विकास के लिए बहुत अधिक आवंटन करने की जरूरत है। हमें शिक्षाविदों को शामिल करने की आवश्यकता है। हमें स्कूलों को शामिल करने की जरूरत है… हमें ऐसे में सरकार के समर्थन की जरूरत होगी।”

उन्होंने अधिक वितरित और लागत प्रभावी कंप्यूटिंग अवसंरचना की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

हाल में एआई उद्यम एलोन ओएस शुरू करने वाले गुरनानी ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में वृद्धि का समर्थन करने के लिए संवर्द्धन महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि इन सुझावों पर नरेन्द्र मोदी सरकार खुले मन से विचार करेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *