गांधीनगर, 25 फरवरी (भाषा) गुजरात के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के लिए एक विशेष समुदाय ही जिम्मेदार है। विधानसभा में कांग्रेस के एकमात्र मुस्लिम विधायक इमरान खेड़ावाला ने इस टिप्पणी का विरोध किया।
किसी का नाम लिए बगैर विश्वकर्मा ने कहा कि एक विशेष समुदाय के नेता इस तरह के अवैध अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार हैं और ऐसा करके वे गुजरात और भारत के गौरव को दांव पर लगा रहे हैं।
सहकारिता राज्य मंत्री विश्वकर्मा विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुयी चर्चा में भाग ले रहे थे।
राज्यपाल ने 19 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन सदन को संबोधित किया था।
विश्वकर्मा ने ये टिप्पणियां कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता अमित चावडा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कीं, जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार की ‘बुलडोजर कार्रवाई’ की आलोचना की थी।
चावडा ने कहा कि हाल के दिनों में सरकार ने वैध रूप से निर्मित कई मकानों और कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘अहमदाबाद के ओधव, जुहापुरा, केशवपुरा तथा आणंद, द्वारका और अंबाजी में वैध रूप से निर्मित मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस बुलडोजर कार्रवाई के कारण गरीब लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। मकान देने के अपने वादे को पूरा करने के बजाय आप गरीब लोगों के मकानों को ध्वस्त कर रहे हैं।’
विश्वकर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि जब हिंदुओं के घर तोड़े जाते हैं तो कांग्रेस नेता चुप रहते हैं।
मंत्री ने कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला के कड़े प्रतिवाद का हवाला देते हुए कहा, ‘एक विशेष समुदाय के नेता इस तरह के अवैध अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार हैं और ऐसा करके वे गुजरात और भारत के गौरव को दांव पर लगा रहे हैं।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश