हैदराबाद, छह अप्रैल (भाषा) गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
सनराइजर्स हैदराबाद :
अभिषेक शर्मा का तेवतिया बो सिराज 18
ट्रेविस हेड का सुदर्शन बो सिराज 08
ईशान किशन का इशांत बो कृष्णा 17
नीतिश कुमार रेड्डी का राशिद बो साई किशोर 31
हेनरिच क्लासेन बो साई किशोर 27
अनिकेत वर्मा पगबााा बो सिराज 18
कामिंदु मेंडिस का साई सुदर्शन बो कृष्णा 01
पैट कमिंस नाबाद 22
सिमरजीत सिंह बो सिराज 00
मोहम्मद शमी नाबाद 06
अतिरिक्त : 04
कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन
विकेट पतन : 1-9, 2-38, 3-50, 4-100, 5-105, 6-120, 7-135, 8-135
गेंदबाजी :
मोहम्मद सिराज 4-0-17-4
ईशांत शर्मा 4-0-53-0
प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-25-2
राशिद खान 4-0-31-0
साई किशोर 4-0-24-2
जारी भाषा नमिता
नमिता