बेंगलुरु, 26 फरवरी (भाषा) पिछले मैच में सुपर ओवर में मिली हार को भुलाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) गुरुवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर चल रही गुजरात जॉइंट्स की टीम के खिलाफ जीत दर्ज करके अपना अभियान वापस पटरी पर लाने की कोशिश करेगा।
मौजूदा चैंपियन आरसीबी ने पहले दो मैच जीतकर इस सत्र में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसे लगातार दो मैच में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स से हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम मंगलवार को गुजरात जॉइंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करके अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है और ऐसे में आरसीबी जीत की राह पर लौटने के लिए बेताब होगी।
इस बीच गुजरात जॉइंट्स का लचर प्रदर्शन जारी है। उसकी टीम अभी तक चार मैच में से केवल एक मैच ही जीत पाई है और वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। पिछले मैच में दिल्ली से मिली हार से टीम अधिक आहत होगी क्योंकि वह बमुश्किल 100 रन के पार पहुंच पाई थी।
स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम की पिछले मैच में वॉरियर्स से मिली हार से आहत होगी क्योंकि उसने पूरे मैच में नियंत्रण बनाए रखा था लेकिन आखिर के तीन ओवर में 42 रन का बचाव नहीं कर पाई। यह मैच सुपर ओवर तक चला गया था जिसमें आरसीबी की टीम केवल चार रन ही बना सकी थी।
मंधाना ने मैच के बाद कहा था, ‘‘यह हार निराशाजनक है क्योंकि हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन आखिर में चूक गए। हमें इससे सबक लेकर दमदार वापसी करनी होगी।’’
मंधाना स्वयं रन बनाने के लिए जूझ रही हैं। वह चार मैच में अभी तक केवल एक बड़ी पारी खेल पाई हैं। ऑफ स्पिन को खेलने में परेशानी की उनकी कमजोरी खुलकर सामने आ रही है। इस प्रतियोगिता में ऑफ स्पिनर ने उन्हें सर्वाधिक 11 बार आउट किया है।
आरसीबी के लिए अच्छी बात यह है कि इंग्लैंड की डैनी व्याट-हॉज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है जबकि ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसे पेरी शानदार लय में हैं। उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक लगाए हैं जिनमें पिछले मैच में खेली गई 90 रन की पारी भी शामिल है।
आरसीबी के लिए चिंता का विषय उसकी गेंदबाजी है। उसके तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है जबकि उसके स्पिनर बीच के ओवर में रन प्रवाह पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे हैं।
जहां तक गुजरात जॉइंट्स का सवाल है तो बल्लेबाजी उसके लिए कमजोर कड़ी साबित हो रही है। अगर उसे अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
टीम इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), कनिका आहूजा, एकता बिष्ट, चार्ली डीन, किम गार्थ, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर ग्राहम, वीजे जोशीथा, सब्बिनेनी मेघना, नज़हत परवीन, जगरावी पवार, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, स्नेह राणा, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेरेहम, डैनी व्याट-हॉज।
गुजरात जाइंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, दयालन हेमलता, डींड्रा डॉटिन, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, शबनम शकील।
मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
भाषा
पंत
पंत