गोधरा, नौ अगस्त (भाषा) गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा कस्बे के निकट शुक्रवार को एक वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु सोलंकी ने बताया कि यह घटना शाम साढ़े चार बजे गोल्लाव गांव से गुजरने वाले राज्य राजमार्ग पर हुई।
उन्होंने बताया कि वैन यात्रियों को लेकर गोधरा से छोटा उदयपुर जा रही थी और ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था।
एसपी ने कहा, ‘ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्तियों ने गोधरा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक और घायल छोटा उदयपुर जिले के निवासी हैं। दुर्घटना की आगे की जांच जारी है।’
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश