हैम्बर्ग (जर्मनी) 11 फरवरी (भाषा) विश्व चैंपियन डी गुकेश ने मंगलवार को यहां फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम शतरंज में पांचवें से आठवें स्थान के प्ले-ऑफ की पहली बाजी में अमेरिका के हिकारू नाकामूरा के साथ कड़े मुकाबले में ड्रॉ खेला।
अमेरिका के फाबियानो करुआना के खिलाफ क्वार्टर फाइनल 0-2 से हारने के बाद गुकेश ने नाकामूरा के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया।
दिन की अन्य बाजियों में मैग्नस कार्लसन को युवा विन्सेंट कीमर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जबकि करुआना ने उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव के साथ अंक बांटे।
उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव ने फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के साथ अंक बांटे।
गुकेश का टूर्नामेंट में यह आठवां ड्रॉ है। उन्होंने प्रारंभिक दौर के नौ दौर में सात ड्रॉ खेले थे।
भाषा सुधीर
सुधीर