हैम्बर्ग (जर्मनी), आठ फरवरी (भाषा) विश्व चैंपियन डी गुकेश क्वालीफायर के नौवें और अंतिम दौर में दुनिया के सबसे शीर्ष रेटिंग वाले खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से हारने के बावजूद फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर की पहली स्पर्धा के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे।
गुकेश के कुल 3.5 अंक हैं और इस दौरान वह एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाये। उन्होंने सात बाजियां ड्रॉ खेली जबकि दो हार गए।
हालांकि यह प्रदर्शन उनके लिए 10 खिलाड़ियों के प्रारूप में आठवां स्थान हासिल करने के लिए पर्याप्त था।
कार्लसन के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलते हुए गुकेश के पास ड्रॉ करने के कई मौके थे लेकिन अंततः हार गए।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द