गायक बी प्राक ने विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में जाने से इनकार किया

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) गायक बी प्राक ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की ”घटिया सोच’ की आलोचना करते हुए उनके पॉडकास्ट में शामिल होने से इनकार कर दिया है।


रणवीर द्वारा एक रियलिटी शो में की गई टिप्पणी के बाद यह विवाद पैदा हुआ है।

इलाहाबादिया को एक रियलिटी शो में माता-पिता और सेक्स पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में यह विवादित टिप्पणी की गई थी जिसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

‘बीयर बाइसेप्स’ नाम से मशहूर इलाहाबादिया ने बाद में माफी मांगी और यह भी कहा कि उन्होंने शो के निर्माताओं से विवादास्पद खंड को हटाने के लिए कहा था।

बी प्राक ने सोमवार रात सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो में कहा, ‘मुझे बीयर बाइसेप्स के पॉडकास्ट में जाना था, लेकिन हमने शो में जाने के फैसले को रद्द कर दिया है। क्यों? क्योंकि हम सभी देख रहे हैं कि उसकी सोच कितनी घटिया है। समय रैना के शो में इलाहाबादिया ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वे बेहद आपत्तिजनक हैं।’

रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ ‘सब्सक्राइबर’ हैं जहां वह अपना पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ चलाता है।

बी प्राक ने कहा कि इलाहाबादिया की टिप्पणी भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक बी प्राक ने कहा, ‘यह हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है। आप अपने माता-पिता के बारे में कैसी कहानी सुना रहे हैं? यह कैसी बातें कर रहे हैं? क्या यह कॉमेडी है? यह बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है। गालियां देना, लोगों को गाली सिखाना, यह कौन सी पीढ़ी तैयार हो रही है? मैं समझ नहीं पा रहा।’

इस विवाद के बाद, मुंबई में एक भाजपा पदाधिकारी ने इलाहाबादिया, रैना और शो के अन्य प्रतिभागियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

इसके अलावा, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने यूट्यूब इंडिया के पब्लिक पॉलिसी प्रमुख को पत्र लिखकर ‘त्वरित कार्रवाई’ की मांग की है।

राष्ट्रीय महिला आयोग के एक अधिकारी ने भी कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यद्यपि उन्होंने उक्त क्लिप नहीं देखी है, फिर भी वह लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं के बारे में आगाह करते हैं।

इस बीच, शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के निर्माता समय रैना ने अभी तक इस विवाद पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

भाषा राखी नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *