गाजियाबाद (उप्र), 29 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराने की घटना में तेज रफ्तार स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब तीन बजे हुयी, जब तीनों युवक स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि जब वे मसूरी थाना क्षेत्र में पहुंचे तो उनकी स्कूटी खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
एएसपी के अनुसार मृतकों की पहचान बिट्टू उर्फ विकास (21), अंशु उर्फ मनमोहन (30) के रूप में हुई, और ये दोनों दिल्ली के त्रिलोक पुरी के रहने वाले थे, जबकि तीसरा विपिन भट्ट (25) अशोक नगर दिल्ली का निवासी था।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द नेत्रपाल रंजन
रंजन