गाजियाबाद (उप्र), आठ फरवरी (भाषा) गाजियाबाद जिले के नंदग्राम क्षेत्र में शनिवार को खाना ‘ऑर्डर’ करने वाले एक व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में एक कंपनी के ‘डिलीवरी बॉय’ (सामग्री पहुंचाने वाले कंपनी के प्रतिनिधि) तथा पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
नंद ग्राम की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पूनम मिश्रा ने बताया कि गढ़ी गांव निवासी आधार चौधरी (25) पर हमला करने के आरोप में एक ‘डिलीवरी बॉय’ और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
चौधरी की शिकायत के अनुसार, उसने ‘जोमैटो’ से कुछ सामान मंगवाया था। उसने आरोप लगाया कि सामान आने पर कुछ विवाद होने पर निशांत नाम के ‘डिलीवरी बॉय’ ने अपने साथियों को बुला लिया और सभी ने मिलकर चौधरी एवं उसके परिवार के सदस्यों को पीटा, चाकू से हमला करके उन्हें घायल कर दिया, जान से मारने की नीयत से गोली चलाई और वाहनों में तोड़-फोड़ की।
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में निशांत के साथियों आलोक शर्मा तथा दो अन्य को गिरफ्तार किया है। निशांत तथा दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भाषा सं सलीम सिम्मी
सिम्मी