गाजियाबाद, गुरुग्राम में अस्पताल खोलेगा डॉ बासु ग्रुप, 2026-27 तक 250 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) आंखों के इलाज के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल चलाने वाली घरेलू कंपनी डॉ. बासु ग्रुप मार्च, 2025 तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गुरुग्राम और गाजियाबाद में अस्पताल खोलने की योजना बना रही है। इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2026-27 तक 250 करोड़ रुपये राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है।


डॉ. बासु ग्रुप ने शुक्रवार को बयान में यह भी कहा कि वह अपने उत्पादों का दिसंबर, 2024 से अमेरिका को निर्यात शुरू कर रही है। कंपनी को हाल ही में अमेरिका के खाद्य एवं दवा नियामक यूएसएफडीए से प्रमाण-पत्र मिला है।

डॉ. बासु ग्रुप के निदेशक डॉ. मंदीप सिंह बासु ने कहा, “हमारा मार्च, 2025 तक गुरुग्राम और गाजियाबाद में अस्पताल खोलने का लक्ष्य है। इसके अलावा मुंबई में भी अस्पताल खोलने की योजना है।’’

कंपनी फिलहाल दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बरेली में आंखों के आयुर्वेदिक अस्पताल संचालित कर रही है।

उन्होंने कहा कि “हमने वित्त वर्ष 2025-26 में 150 करोड़ रुपये और 2026-27 में 250 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है।”

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का राजस्व 50 करोड़ रुपये था।

बासु ने कहा, “हम आयुर्वेदिक समाधान को पूरी दुनिया के लोगों के लिए सुलभ करना चाहते हैं। वैश्विक बाजार में विस्तार और नवाचार पर हमारा ध्यान स्वास्थ्य और जीवनशैली को बेहतर बनाने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

कंपनी की दवा बनाने वाली इकाई जगत फार्मा है, जिसका विनिर्माण संयंत्र बरेली में है। कंपनी इस संयंत्र में आइसोटोन आई ड्रॉप और अन्य दवाएं बनाती है। इन दवाओं का निर्यात विभिन्न देशों को किया जाता है।

बयान के अनुसार, कंपनी को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का उचित विनिर्माण गतिविधियों (जीएमपी) को लेकर प्रमाण-पत्र मिला है, जिसके चलते कंपनी वैश्विक बाजारों के मानदंडों को पूरा करने और प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भाषा अनुराग रमण

अनुराग



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *