ठाणे, 12 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक झुग्गी बस्ती में कथित तौर पर गांजा बेचे जाने का विरोध करने पर एक महिला और उसकी बेटी पर उनके पड़ोसियों ने हमला कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना इस सप्ताह की शुरुआत में डोंबिवली में हुई और पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1) (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता (38) ने सिद्धार्थ नगर की झुग्गी-झोपड़ियों में आरोपियों द्वारा कथित तौर पर गांजा (मारिजुआना) की आपूर्ति किए जाने पर आपत्ति जताई थी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने महिला पर बांस और डंडों से हमला किया और अपशब्द कहे ,साथ ही उसकी बेटी को भी बाल पकड़कर घसीटा और उसकी पिटाई की।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा नोमान शोभना
शोभना